जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में विगत दिनों हुए हादसे की जांच के लिए गठित कमेटी दूसरे दिन भी बांकेबिहारी मंदिर पहुंची। बता दें कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान अत्यधिक भीड़ हो जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत और कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस प्रकरण की जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुल्तान सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई। जिसमें अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल को भी शामिल किया गया है। साथ ही कमेटी को 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी ने मंगलवार को जांच प्रक्रिया गोपनीय रूप से शुरू करते हुए बांकेबिहारी मंदिर के आसपास की गलियों का गहनता से निरीक्षण किया। वहीं दूसरे दिन बुधवार को पूर्व डीजीपी ने डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी अभिषेक यादव एवं अन्य अधिकारियों के साथ मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के सेवायत गोस्वामियों से घटना के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्य अलीगढ़ मंडलायुक्त के आने पर जांच प्रक्रिया गुरुवार से विधिवत प्रारंभ होगी। साथ ही उन्होंने लोगों से 25 एवं 26 अगस्त को सुबह 10 से 4 बजे तक पर्यटक सुविधा केंद्र में उपस्थित होकर लिखित रूप में सुझाव देने का आह्वान किया है।
बांकेबिहारी मंदिर में जांच के लिए पहुंचे पूर्व डीजीपी