गौशाला के लिए सरकारी जमीन को कम दामों में दिलवाने के नाम पर की गई ठगी
गेस्ट हाउस संचालक ने चौकी इंचार्ज पर लगाया कार्यवाही ना किए जाने का आरोप
एसएसपी के आदेश पर नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ दर्ज
फिर भी पुलिस आरोपियों को नहीं कर रही है गिरफ्तार
बता दे कि वृंदावन के ओमेक्स एटरनिटी की रहने वाली मंजू शर्मा कृष्णा आवास धाम के नाम से एक गेस्ट हाउस संचालित करती है,इस गेस्ट हाउस में सौरभ माहेश्वरी नामक एक व्यक्ति पिछले कई महीनों से आकर ठहरता था और उस व्यक्ति के द्वारा बताया गया था कि वह एक सरकारी कर्मचारी है और उसके द्वारा मथुरा नगर निगम और आगरा मंडल स्वच्छता अभियान का कार्य देखा जाता है। सौरभ माहेश्वरी को पता चला कि मंजू शर्मा को गौशाला के लिए जमीन की आवश्यकता है तो इस पर उसने मंजू शर्मा को प्रलोभन दिया कि वह उनको गौशाला चलाने के लिए कम दामों में सरकारी जमीन पट्टे पर दिला देगा।
इसके एवज मंजू शर्मा से कई बार सौरव माहेश्वरी ने लाखों रुपए ले लिए पर हर बार मंजू शर्मा द्वारा दिए गए पैसों के एवज में सौरभ महेश्वरी नगर निगम और एमबीडीए की एक रसीद थमा देता था जब यह रकम लगभग 50 लाख तक पहुंच गई तो मंजू शर्मा ने जमीन दिलाने का सौरभ महेश्वरी पर दवाब बनाया तो इस पर सौरभ महेश्वरी ने हाथ खड़े कर दिए जिसके बाद पीड़ित मंजू शर्मा ने आरोपी के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र स्थानीय थाने में दिया लेकिन रमणरेती चौकी इंचार्ज व वृंदावन पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की। थक हारकर मंजू शर्मा ने एसएससी की शरण ली जिस पर एसएससी आदेश पर सौरभ महेश्वरी और माधव के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी की गंभीर धाराएं 420, 467, 468, 471, 406, जैसी धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है जबकि पीड़िता का आरोप है कि रमणरेती चौकी इंचार्ज आरोपी से मिल गए है, और आरोपी सौरभ माहेश्वरी ने खुद को बचाने के एवज में मोटी रकम पुलिस को दे दी है इसीलिए पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करना नहीं चाहती है। इसी को लेकर वह लगातार अधिकारियों के कार्यलय के चक्कर काट रही है।
पीडिता ने बताया कि उसको उम्मीद नहीं लग रही है कि पुलिस उसकी कोई भी मदद करेगी इसीलिए उसने आज मीडिया का सहारा लिया और अपनी पीड़ा बताई, इस दौरान मंजू शर्मा ने विडियो भी उपलब्ध कराई है इस वीडियो में सौरभ महेश्वरी साफ तौर पर कहता हुआ दिख रहा है कि वे उनको सरकारी जमीन पट्टे दिला देगा।

सरकारी कर्मचारी बनकर गेस्ट हाउसं चालक से 50 लाख की ठगी