वृंदावन एक और जहा विश्व विख्यात मंदिर बाँकेबिहारी अपने पूरे घटनाक्रम से अभी उभरा भी नही वही दूसरी तरफ़ चेन स्नेचर अपनी चांदी काट रहे है,
पूरा मामला वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर का है जहां अजमेर से दर्शनों को आई महिला श्रद्धालुओं के परिवार में दर्शन करते वक़्त एक महिला की सोने की चेन को चैंन स्नेचरों ने पार कर दिया,
महिला को जब इस बात की भनक लगी तो उसने मंदिर प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही लेकिन मंदिर प्रशासन ने उल्टा उन्हें कोतवाली जाने की बात कह दी,
इस बात से नाराज महिला ने मंदिर प्रशासन को खरी खोटी सुना दी,
अजमेर की रहने वाली मीनाक्षी साबू की माने तो उनके माँ के गले से करीब 2 तोले से ऊपर बजनी चैंन को चैंन स्नैचरो ने उनकी माँ के गले से पार कर दिया,
जिसकी कीमत उन्होंने एक लाख से अधिक बताई,
उन्होंने बताया उनको चैंन टूटने की खबर जब लगी जब उनका लॉकेट उनके गले मे ही रह गया,
आनन फानन में उन्होंने मंदिर प्रबन्धक से संपर्क साध सीसीटीव फुटेज दिखाने की मांग की,
लेकिन मंदिर प्रशासन ने उन्हें बाँकेबिहारी चौकी जाने को कह दिया,
महिला अपने परिवार के साथ बाँकेबिहारी चौकी पहुची,
जिसकी शिकायत उन्होंने बाँकेबिहारी चौकी पर दर्ज करवाई,

बाँकेबिहारी मंदिर से महिला के गले से चैंन पार,महिला ने मंदिर प्रशासन पर लगाये आरोप