25.3 C
Mathura
Friday, September 20, 2024

मथुरा वृन्दावन क्षेत्र में यातायात नियमों पर होने जा रही है सख्ती के अंतर्गत सी.सी.टीवी. कैमरे से स्वत: कटेगा ई-चालान

मथुरा वृन्दावन क्षेत्र में यातायात नियमों पर होने जा रही है सख्ती के अंतर्गत सी.सी.टीवी. कैमरे से स्वत: कटेगा ई-चालान

मथुरा वृन्दावन क्षेत्र में यातायात नियमों पर होने जा रही है सख्ती के अंतर्गत सी.सी.टीवी. कैमरे से स्वत: कटेगा ई-चालान: यहाँ लागू होने जा रहा है इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

मथुरा वृन्दावन क्षेत्र में यातायात नियमों पर होने जा रही है सख्ती के अंतर्गत सी.सी.टीवी. कैमरे से स्वत: कटेगा ई-चालान
मथुरा वृन्दावन क्षेत्र में यातायात नियमों पर होने जा रही है सख्ती के अंतर्गत सी.सी.टीवी. कैमरे से स्वत: कटेगा ई-चालान

विस्तारपूर्वक समझे कि कैसे मथुरा वृन्दावन क्षेत्र में यातायात नियमों पर होने जा रही है सख्ती के अंतर्गत सी.सी.टीवी. कैमरे से स्वत: कटेगा ई-चालान?

यदि आप मथुरा वृंदावन क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन से यात्रा करते हैं या इन क्षेत्र में अपने निजी वाहन से ठाकुर जी के दर्शन करने आते हैं तो हो जाये सावधान क्योंकि वृंदावन मथुरा में यातायात नियमों के उल्लंघन संबंधित अपराधों पर लगाम लगाने हेतु आगामी 1 अगस्त से मथुरा का यातायात प्रबंधन दुरुस्त तरीके से सी.सी.टीवी. कैमरों के माध्यम से स्वचालन की व्यवस्था लागू करने जा रहा है |

जाने आखिर क्यों हो रहा है श्री राधा रानी जी के नाम का अपमान?

इस संबंध में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया कि मथुरा और वृंदावन के प्रमुख चौराहों पर हो रहे यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने हेतु मथुरा में 1 अगस्त से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए शहर के प्रमुख चौराहों पर निगरानी रखी जा सकेगी जिससे प्रतिदिन बढ़ रही यातायात दुर्घटनाओं में कमी के साथ-साथ प्रमुख चौराहों और सड़कों पर लगे हाई रेजोल्यूशन कैमरों के जरिए लापरवाही के साथ गाड़ी चला रहे वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही भी हो सकेगी |

आगामी 1 अगस्त से सीसीटीवी कैमरे के जरिए लागू होने जा रही स्व:चालन की व्यवस्था को जिला मथुरा यातायात प्रशासन के द्वारा ट्रायल के रूप में काफी पहले से परखा जा रहा था जिसके चलते जनपद के 20 प्रमुख चौराहों पर इस व्यवस्था को ट्रायल के रूप में परखा गया लेकिन अब इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू किया जा रहा |

वृंदावन मथुरा में चल रहे दुपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को प्रेस नोट व विज्ञापनों के जरिए जागरूक किया जा रहा है |साथ ही शुरू में सड़कों पर लगे लाउडस्पीकर के जरिए यातायात प्रशासन लोगों को चेतावनी देगा और उसके बाद 1 अगस्त से इस स्वचालन की प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा |

इसके साथ ही जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक यादव बताते हैं कि शुरू में हेलमेट ना लगाने वाले वाहन चालक व ट्रिपल राइडिंग करने वाले मोटरसाइकिल चालकों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखकर स्वचालन की व्यवस्था लागू की जाएगी |धीरे धीरे करके यातायात व्यवस्था के अन्य उल्लंघन संबंधित अपराधों को ई-चालान व्यवस्था से जोड़ा जाएगा |

यदि आपको मथुरा-वृंदावन की सड़कों पर यातायात नियमों को अनदेखा करने की आदत है तो अब हो जाइए सजग मथुरा वृंदावन क्षेत्र के यातायात प्रशासन कि इस पहल की जानकारी यहां के प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिए क्योंकि दुपहिया व चार पहिया वाहन के द्वारा आवाजाही करने पर हम अक्सर यातायात नियमों का उल्लंघन उन क्षेत्रों में करते हैं जहां हमें पता होता है कि यातायात प्रशासन सक्रिय नहीं है |

जब कभी भी वाहन चालक दिल्ली एन.सी.आर. जैसे क्षेत्रों में जाते हैं तो बड़ी सावधानी और सजगता के साथ वाहन चलाते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि दिल्ली-एन.सी.आर. क्षेत्र का यातायात प्रशासन यातायात नियमों के प्रति कड़ा रुख अपनाता है और साथ ही सड़कों पर लगे सी.सी.टीवी. कैमरे उस काम को और सरल कर देते हैं जिसके चलते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का चालान स्वत: ही कट जाता है।

गलत तरीके से रेड-लाइट क्रॉसिंग की बात हो या हेलमेट के बिना मोटरसाइकिल यात्रा और ट्रिपल राइडिंग व ओवर स्पीड जैसे अन्य यातायात नियम उलंघन अपराधों में सी.सी.टीवी. कैमरों के जरिए की गई निगरानी काम आती है |साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे दोषी चालक की गलती का साक्ष्य भी सुरक्षित रहता है जिससे यातायात प्रशासन की पारदर्शिता और कार्य कुशलता पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता |

इन दिनों चौराहों पर कार्यरत यातायात पुलिस कर्मियों की कंधे पर एक कैमरा रिकॉर्डिंग डिवाइस भी लगी होती है जिसके चलते यातायात पुलिसकर्मी के द्वारा व सड़क पर चल रहे वाहन व चालकों के द्वारा की गई गतिविधि रिकॉर्ड हो जाती हैं तकनीक की इस तीसरी आंख कैमरे के उपयोग से यातायात नियमों में काफी बदलाव आया है |

कैसे कार्य करती है ई चालान की व्यवस्था?

चलिए अब आप को समझते हैं कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आई. टी. एम. एस.) के अंतर्गत सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा कैसे चालान किया जाएगा और वाहन चालकों को किस तरीके से इन चालानो का भुगतान करना होगा |

सड़क व शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे हाई रेजोल्यूशन कैमरे आपके द्वारा किए गए यातायात नियम के उल्लंघन के अनुसार स्वयं ही आपका चालान काटकर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज देगा जिसका भुगतान ईपेमेंट के माध्यम से किया जा सकता है |

साथ ही रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा ई चालान को आप के पते पर भेजा दिया जाएगा |यदि वाहन चालक ईपेमेंट के माध्यम से चालान (भुगतान) की राशि को देने में असमर्थ है तो वह एस.पी. ट्रैफिक कार्यालय में मैनुअली जाकर इसे जमा करा सकता है।

क्या इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए तैयार हैं मथुरा और वृंदावन के नगरवासी?

मथुरा यातायात व्यवस्था की इस मुहिम से तेज गाड़ी चलाने वाले व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से सड़क पर चल रहे स्कूली बच्चे वृद्ध व तमाम दिव्यांग व दृष्टि बाधक जैसे लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

वृंदावन मथुरा के बाशिंदे इन दिनों यातायात प्रशासन के द्वारा की जा ही रही इस आधुनिक व्यवस्था से खुशी के साथ साथ थोड़े से चिंतित भी हैं क्योंकि कुछ स्थानीय लोगों का मानना है यदि कंप्यूटर द्वारा किए जा रहे इस कार्य में थोड़ी सी भी कोई गड़बड़ी होती है तो आम वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ई चालान का भुगतान ई पेमेंट के माध्यम से करना तो सरल है लेकिन जो वाहन चालक इंटरनेट के उपयोग में सक्षम नहीं है उनको कार्यालय जाकर अपना समय गंवाना पड़ेगा |

यदि सॉफ्टवेयर व हाई रेजोल्यूशन कैमरा में किसी भी प्रकार से कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो सैकड़ों व हजारों वाहन चालकों का समय तो नष्ट होगा ही उनके द्वारा दिए गए चालान का भुगतान भी अधर में लटक सकता है हालांकि यातायात प्रशासन के द्वारा अपनाई जा रही है व्यवस्था बिल्कुल नई नवेली नहीं है लेकिन फिर भी जिला मथुरा यातायात प्रशासन के द्वारा स्वत: कैमरों के माध्यम से काटे जा रहे ई-चालान व्यवस्था की पारदर्शिता के विश्वास को नागरिक व वाहन चालकों के द्वारा निसंकोच और सहजता से अपनाए जाने के लिए जागरूकता करनी होगी |

संवाददाता:तरुण शर्मा

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles