16 C
Mathura
Sunday, December 22, 2024

हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्त्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना वृन्दावन टीम द्वारा अथक मेहनत व लगन से दिनांक 03.07.2022 को अभियुक्त नवीन शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी ग्राम डेडसइया थाना काको जिला जहानाबाद, बिहार हाल निवासी वैंकटेंश मन्दिर रंगजी का बडा बगीचा छोटा खटला आश्रम राधा निवास वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 297/2022 धारा 498ए/302/201 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।   

उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.07.2022 को वादी जर्नादन शर्मा पुत्र स्व0 सुरीठ शर्मा निवासी ग्राम खड़गपुरा थाना-रानी तलाब (विक्रम), पटना (बिहार) ने बावत अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री वैजन्ती शर्मा उर्फ झुन्नी को प्रताणित करना व हत्या करने की नीयत से दोनों पैरों मे ईट बाँधकर मन्दिर के अन्दर कुँआ में डाल देना जिससे वादी की पुत्री की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 297/2022 धारा 498ए /302/201 भादवि पंजीकृत कराया था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
नवीन शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी ग्राम डेडसइया थाना काको जिला जहाना बाद बिहार हाल निवासी वैंकटेंश मन्दिर रंगजी का बडा बगीचा छोटा खटला आश्रम राधा निवास वृन्दावन जिला मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त नवीनः-

  1. मु0अ0सं0 297/2022 धारा 498ए /302/201 भादवि0

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

  1. प्र0नि0 सूरज प्रकाश शर्मा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
  2. उ0नि0 जतिन पाल थाना वृन्दावन मथुरा
  3. है0का0 1052 सुधीर कुमार, है0का0 559 रमेश चन्द, है0का0 292 सतेन्द्र दुवे, का0 2196 प्रभात कुमार थाना वृन्दावन मथुरा

Latest Posts

राम मंदिर जीर्णाेद्धार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारे का हुआ आयोजन

राम मंदिर जीर्णाेद्धार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारे का हुआ आयोजन जनपद मथुरा के गांव उसफार में प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णाेद्धार समाजसेवीयों द्वारा किया...

होलीगेट चौराहे के समीप खुला प्रताप घी का नया शोरूम

होलीगेट चौराहे के समीप खुला प्रताप घी का नया शोरूम विगत साठ वर्षों से देश भर में अपनी गुणवत्ता और विश्वशनीयता के लिए प्रसिद्ध प्रताप...

गृहमंत्री ने किया है संविधान के निर्माता बाबा आंबेडकर का अपमान :- भगवान सिंह वर्मा

गृहमंत्री ने किया है संविधान के निर्माता बाबा आंबेडकर का अपमान :- भगवान सिंह वर्मा मथुरा की जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट भगवान सिंह...

चौबिया पाड़ा क्षेत्र में फट रहे मकानों का स्थानीय पार्षदों ने किया निरीक्षण

चौबिया पाड़ा क्षेत्र में फट रहे मकानों का स्थानीय पार्षदों ने किया निरीक्षण मथुरा की सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र कहे जाने वाले चौबिया पाड़ा...

बाबा कढेरा विद्यालय के द्वारा नहीं रुकेगा सफाई अभियान

बाबा कढेरा विद्यालय के द्वारा नहीं रुकेगा सफाई अभियान बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के सौजन्य से पिछले रविवार की भांति आज रविवार, को गिर्राज...

Related Articles