वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल निर्देशन में गठित टीम प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 205/22 धारा 3/25 25 आयुध अधिनियम में दिनांक 02.7.2022 को एक अभियुक्त अकरम को एक तमंचा .12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर के कपूर बगीची के पास श्रीधाम कालौनी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) अकरम पुत्र असलम नि0 मौहल्ला व्यापारीयान थाना राया मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अकरम उपरोक्त –
1- मु0अ0सं0 193/19 धारा-147/148/149/159/160/323/336/395/427/452/504/506 भादवि थाना फरह जिला मथुरा
2- मु0अ0सं0 229/18 धारा-379 भादवि थाना राया मथुरा ।
3- मु0अ0सं0 26/07 धारा-379/411 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
4- मु0अ0सं0 100/11 धारा-03 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना राया मथुरा ।
5- मु0अ0सं0 394/09 धारा-379 भादवि थाना राया मथुरा ।
6- मु0अ0सं0 395/09 धारा-18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राया मथुरा ।
7- मु0अ0सं0 0066/06 धारा-4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली मथुरा ।
8- मु0अ0सं0 205/22 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना राया मथुरा ।
बरामदगी-
1- एक तमंचा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
- प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द त्रिपाठी (थाना राया, मथुरा)
- उ0नि0 रविन्द्र सिंह (द्वितीय) (थाना राया, मथुरा)
- का0 751 शमीम अहमद (थाना राया, मथुरा)
- का0 735 सतेन्द्र कुमार (थारा राया, मथुरा)