21.9 C
Mathura
Sunday, December 22, 2024

थाना राया पुलिस द्वारा अभियुक्त अकरम को एक अदद तमंचा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ किया गिरफ्तार।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल निर्देशन में गठित टीम प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा  मु0अ0सं0 205/22 धारा 3/25 25 आयुध अधिनियम में दिनांक 02.7.2022 को एक अभियुक्त अकरम  को एक तमंचा .12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर के कपूर बगीची के पास श्रीधाम कालौनी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त
(1) अकरम पुत्र असलम नि0 मौहल्ला व्यापारीयान थाना राया मथुरा उम्र करीब 29 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अकरम उपरोक्त –
1- मु0अ0सं0 193/19 धारा-147/148/149/159/160/323/336/395/427/452/504/506 भादवि थाना फरह जिला मथुरा
2- मु0अ0सं0 229/18 धारा-379 भादवि थाना राया मथुरा ।
3- मु0अ0सं0 26/07 धारा-379/411 भादवि थाना कोतवाली मथुरा ।
4- मु0अ0सं0 100/11 धारा-03 यूपी गुण्डा अधिनियम थाना राया मथुरा ।
5- मु0अ0सं0 394/09 धारा-379 भादवि थाना राया मथुरा ।
6- मु0अ0सं0 395/09 धारा-18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राया मथुरा ।
7- मु0अ0सं0 0066/06 धारा-4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली मथुरा ।
8- मु0अ0सं0 205/22 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना राया मथुरा ।

बरामदगी-
1- एक तमंचा .12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द त्रिपाठी (थाना राया, मथुरा)
  2. उ0नि0 रविन्द्र सिंह (द्वितीय) (थाना राया, मथुरा)
  3. का0 751 शमीम अहमद (थाना राया, मथुरा)
  4. का0 735 सतेन्द्र कुमार (थारा राया, मथुरा)

Latest Posts

22 सेंटरों पर पीसीएस परीक्षा पहली पारी की शांतिपूर्वक संपन्न

22 सेंटरों पर पीसीएस परीक्षा पहली पारी की शांतिपूर्वक संपन्न रविवार की सुबह 9:30 बजे पीसीएस परीक्षा मथुरा में 22 केंद्रों पर आयोजित की गई...

शेरगढ़ के ग्रामीण मिनी स्टेडियम में 25 दिसंबर को होगा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

शेरगढ़ के ग्रामीण मिनी स्टेडियम में 25 दिसंबर को होगा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शेरगढ़ के मिनी स्टेडियम में गत वर्ष की भांति इस वर्ष...

जन्मभूमि की प्रस्तावित सड़क के कार्य का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

जन्मभूमि की प्रस्तावित सड़क के कार्य का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण मथुरा नगर निगम के चौधरी रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट एजेन्सी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रीन...

परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट परिसर में निकला अजगर

परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट परिसर में निकला अजगर मथुरा मार्ग स्थित परिवहन विभाग के ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में अचानक अजगर निकलने...

गोवर्धन में सजा खाटू श्याम दरबार भजन संध्या के साथ हुए छप्पन भोग के दर्शन

गोवर्धन में सजा खाटू श्याम दरबार भजन संध्या के साथ हुए छप्पन भोग के दर्शन गोवर्धन, गिरिराज नगरी गोवर्धन स्थित गिरिराज धाम में श्री काली...

Related Articles