मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने दूसरे कार्यकाल के अंतर्गत हुआ पहली बार वृन्दावन आगमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने दूसरे कार्यकाल के अंतर्गत हुआ पहली बार वृन्दावन आगमन : सूबे की सत्ता में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगीजी का 6 जून को हुआ वृन्दावन आना |
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपने दूसरे कार्यकाल के अंतर्गत हुआ पहली बार वृन्दावन आगमन |इस बार वो अपने 2 दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम हेलिकॉप्टर के माध्यम से मथुरा पहुंचे |यहाँ से वो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीधे बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और उनके दर्शन प्राप्त किये |
इसके बाद वो मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायणजी के पुत्र के विवाह में शामिल हुए जहाँ उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और वहां से सीधे रात 8:55 बजे वेटरनेरी विवि स्थित वीआईपी गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम के लिए चले गये |
आज 7 जून को तय कार्यक्रम के अनुसार वो मंगलवार सुबह 8:15 से 8:30 तक श्रीकृष्ण जन्मस्थान दर्शन व पूजन करेंगे।इसके बाद वो 8:45 से 9:15 बजे रसखान समाधि स्थल का भ्रमण करके 9:15 से 10:45 बजे तक उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की पांचवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इसके बाद रमणरेती आश्रम स्थित हेलीपैड से 10:55 बजे हेलिकॉप्टर से प्रस्थान करके 11:10 बजे बरसाना के राधाबिहारी इंटर कॉलेज हेलीपैड पर उतरकर 11:15 बजे राधारानी मंदिर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होकर 11:25 बजे मंदिर पहुंचेंगे और 11:40 बजे तक दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे।
वहां से वो 11:50 बजे विनोद बाबा आश्रम में संतों से मुलाकात करेंगे और फिर 12:20 बजे लखनऊ खेरिया हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरकर 1:40 बजे लखनऊ पहुँच जायेंगे |
इससे सम्बन्धित खबरे भी पढ़े:-
कोरोना काल में रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम ने किया उत्कृष्ट कार्य
मुख्यमंत्री yogi adityanath द्वारा श्री बांके बिहारी जी मंदिर के दर्शन किए गए