डा. तन्मय द्वारा संस्कृति विवि के नए कुलपति के रूप में अपना पदभार किया ग्रहण
डा. तन्मय द्वारा संस्कृति विवि के नए कुलपति के रूप में अपना पदभार किया ग्रहण: डा. तन्मय गोस्वामी एमडी आयुर्वेदा द्वारा नए कुलपति के रूप में अपना पदभार ग्रहण करके संभाल लिया गया है |
जाने डा. तन्मय गोस्वामी एमडी आयुर्वेदा के बारे में
डा. तन्मय गोस्वामी एमडी आयुर्वेदा इससे पूर्व में गोसवाल मैत्रेय आयुर्वेदा आश्रम उडिपी, कर्नाटक में चीफ मेडिकल आफिसर के पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे थे।उनके द्वारा लगातार 21 वर्षों तक इस पद पर रहते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयुर्वेद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कई नये कीर्तमान स्थापित किए गये।
डा. तन्मय गोस्वामी एमडी आयुर्वेदा सीसीआरएएस, आयुष मंत्रालय के पूर्व सदस्य रह चुके है जिसके कारण वो मानव जाति के स्वास्थ्य उन्नति के लिए लगातार अपनी उपयोगी भूमिका अदा कर रहे हैं।
संस्कृति स्कूल आफ नर्सिंग द्वारा विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया नर्सिंग दिवस का भव्य आयोजन
डा. तन्मय गोस्वामी एमडी आयुर्वेदा द्वारा गोसवाल मैत्रेय आयुर्वेदा आश्रम की शाखाओं को मास्को-रूस, शिकागो-अमेरिका, अलमाटी-कजाखिस्तान में खोलकर आयुर्वेद की शिक्षा और उपचार के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है।
इनको आयुष बिरादरी के मध्य इनोवेशन, शोध और प्रेरणा के क्षेत्र लोगो द्वारा बड़े सम्मानपूर्वक याद किया जाता है।आज भी इनके द्वारा अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाओं को आयुर्वेद के विकास के क्षेत्र में अपना पूर्ण सहयोग दिया जा रहा हैं।
डा. तन्मय गोस्वामी एमडी आयुर्वेदा आयुर्वेद की क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया के सलाकार और सीसीआईएम में सदस्य के पद होने के साथ-साथ अभीतक कई अनेक उच्च पदों को सुशोभित कर चुके हैं।