संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण में जाना गया मशीनों के कार्य करने का तरीका
संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण में जाना गया मशीनों के कार्य करने का तरीका: इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा एवं कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के दल द्वारा राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवीजीएसएन नगर भरतपुर का भ्रमण किया गया।
संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को 132 केवीजीएसएन नगर भरतपुर के अधिकारी द्वारा मशीनों के कार्य करने का तरीका समझाया गया
अपने इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विद्युत सब स्टेशन की कार्य प्रणाली को विस्तार से जाना गया और मशीनों के कार्य करने सम्बन्धी भौतिक निरीक्षण भी किया गया |इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान संस्कृति विश्वविद्यालय के पालीटेक्निक विभाग के छात्र-छात्राओं दल का नेतृत्व प्रधानाचार्य डा. पंकज सारस्वत, विभागाध्यक्ष ऋषि सिक्का तथा सहायक प्रोफेसर दीपक सिंह के द्वारा किया गया।
संस्कृति स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों द्वारा ट्रांसफार्मर, सर्किट ब्रेकर, एयर ब्रेकर, स्विच, बस बार, कैपेसिटर आदि के बारे में वृस्तित रूप से जानकारियां हासिल कीं गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत करने हेतु, 132 केवीजीएसएन नगर, भरतपुर में तैनात कार्यवाहक सहायक अभियंता श्रीमती ज्योति शर्मा, जूनियर इंजीनियर धीर सिंह मीणा द्वारा दल से जुड़े सभी लोगो को मशीनों और उपकरणों के उपयोग, उनके काम करने के तरीके तथा काम के दौरान आने वाली समस्याओं आदि से जुड़े कई प्रकार के सवालों संतुष्टिपूर्ण उत्तर देकर सहजता से समझाया गया।
विद्युत वितरण से जुड़े इस पूरे नेटवर्क और मशीनों के कार्य करने को सामने देखकर विद्यार्थियों को इससे जुड़ी व्यवहारिक जानकारी आसानी से मिल गई। इस भ्रमण में मिली सम्पूर्णजानकारी के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा कहा गया कि “जो हम किताबों से पढ़कर नहीं समझ पा रहे थे वो इस भ्रमण के बाद बहुत ही आसानी से समझ गये।“