Sarvajan Aam Party’ celebrates Sant Gadge Maharaj Jayanti with pledge of cleanliness
बरेली तहसील फरीदपुर मे एक विशेष आयोजन के तहत ‘सर्वजन आम पार्टी’ ने संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित जिले के कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई का संदेश दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा, “संत गाडगे महाराज ने अपने जीवन में स्वच्छता और समाज सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया। आज उनके आदर्शों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है
