17.2 C
Mathura
Sunday, February 23, 2025

बी०एस०ए० महाविद्यालय, मथुरा में एनिमेशन एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला

आज दिनांक 21.02.2025 को बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा के कम्प्यूटर सांइस विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन “एनिमेशन एवं साइबर सिक्योरिटी” विषय पर सम्पन्न हुआ जिसमें सौरभ गुप्ता, निदेशक, मैक एनीमेशन इन्स्टीट्यूट, मथुरा, अर्पित अग्रवाल, सेल्स हैड एवं अनुपम गुप्ता, तकनीकि विशेषज्ञ साइबर सिक्योरिटी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आधुनिक समय में तकनीकि ज्ञान से अवगत कराते हुए तकनीकि ज्ञान को रोजगार प्राप्त करने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अपने-अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में तकनीकि शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया और तकनीकि ज्ञान को ही भविष्य के लिए आवश्यक बताया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) ललित मोहन शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान भारतीय शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में रोजगारपरक पाठ्यक्रम की महती भूमिका है जिसके लिए तकनीकि ज्ञान ही एक मात्र विकल्प है। महाविद्यालय स्तर पर पिछले दो वर्ष से प्लेसमेन्ट सेल की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बड़ी कम्पनियों, अच्छे शिक्षण संस्थानों में अच्छे पैकेज सैलरी पर रोजगार के अवसर प्राप्त हुये हैं। महाविद्यालय का प्रयास है कि यहाँ अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा रोजगार प्राप्त कर अपना, अपने परिवार का एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करें।

कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रो० एस० के० सिंह, प्रो० एस० के० राय, डॉ० वी०पी० राय, डॉ० रवीश शर्मा, डॉ० बी० के० गोस्वामी, डॉ० संजय कुमार, डॉ० तरूण पाठक, डॉ० संतोष शर्मा, डॉ० प्रगति शर्मा आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ० नीरेन्द्र कुमार ने किया।

बी०एस०ए० महाविद्यालय, मथुरा में एनिमेशन एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला

Latest Posts

संस्कृति विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी 2020) पर हुई गंभीर चर्चा

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर एक एक महत्वूर्ण सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित...

दिल से कैनवास तक – विशेष बच्चों की कला का वैश्विक संगम

दुनिया भर में समावेशी शिक्षा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं, और भारत के बरेली शहर में हुआ "दिल से कैनवास...

जेल गए… लौटे… और फिर से बहाल!” – विद्युत विभाग की अनोखी कार्यप्रणाली!

बरेली अजीबोगरीब घटनाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन विद्युत विभाग ने तो गजब ही कर दिया! बिजली चोरी के मामले में जेल भेजे...

मतदाता जागरूकता व सड़क सुरक्षा रैली निकाल छात्रों ने दिया संदेश

बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें और छठे दिन...

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत चौमुंहा, नगर पंचायत छाता तथा नगर पालिका कोसीकलां का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने चौमुंहा अंडरपास, चौमुंहा तिराहा, चौमुंहा बाजार, वेंडिंग जोन आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय उन्होंने सबसे पहले नगर पंचायत चौमुंहा में...

Related Articles