Police arrested four accused of bike theft, fifth absconding
फरीदपुर बरेली मे कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ गौसगंज नहर की पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो मोटरसाइकिलो के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा कोतवाली प्रभारी हरेंद्र सिंह सोमवार को समय लगभग 1:30 बजे पुलिस टीम के साथ गौसगंज नहर की पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी दो चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पूछताछ मे एक अन्य नाम प्रकाश में आया हैं। इस मामले में अभी भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है पुलिस ने आरोपियों से सुपर स्प्लेंडर UP25 CE8673 सहित एक अन्य बाइक UP25 BQ1505 बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास , शिव ,राजकुमार , धीरेंद्र के रूप में हुई है फरीदपुर थाना पुलिस ने चारो अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा है
एसएचओ फरीदपुर हरेंद्र सिंह ने बताया उनकी टीम का एक और साथी फरार है शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।