Harsha Richhariya’s return to Mahakumbh is a big deal
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद महाकुंभ छोड़कर गई हर्षा रिछारिया एक बार फिर महाकुंभ में वापस लौट आई है इसके पीछे उन्होंने बड़ी वजह बताई है
हर्षा ने कहा कि मैं महाकुंभ छोड़कर जा चुकी थी लेकिन वापस लौटकर आई हूं इसके पीछे वजह है युवा, क्योंकि आजकल के युवा दूसरे धर्म की ओर जा रहे हैं उनको अपने धर्म का कोई भी ज्ञान नहीं है
मैं चाहती हूं कि हमारे युवा वर्ग को अपने धर्म का ज्ञान हो और वह अपनी संस्कृति को भूले नहीं और आने वाली पीढ़ियो को भी हमारी संस्कृति और आध्यात्म के बारे में पता चले
मैं महाकुंभ में वापस आ गई हूं लोग सोशल मीडिया पर कह रहे थे कि आप कुंभ को छोड़कर ना जाएं इसलिए मैं वापस आ गई
आगे उन्होंने कहा कि निरंजनी अखाड़े के महंत व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी जी महाराज मेरे पिता समान है और उनका हाथ मेरे सर पर है मैं महाराज जी की में बेटी की तरह हूं मैं यहां धर्म को जानने के लिए आई हूं मुझे किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं है और ना ही मेरे पास कोई कमी है मैं युवाओं को धर्म के प्रति जागरूक करूंगी