Interests of small traders will also be taken care of, oath taking ceremony of Rashtriya Jan Udyog Vyapar Sangathan completed
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का परिचय सम्मेलन एवं कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सराय शाही स्थित अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। जिसमें व्यापार संगठन के राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिला स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र शर्मा ने दीप प्रजवलन कर की। इसके बाद वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री जगत नारायण जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री मनोज बृजवासी संगठन महामंत्री दिलीप जैन ने राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के उद्देश्य को व्यापारियों के समक्ष रखा । वहीं पूर्व पालिका अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल गोयल दामोदर अग्रवाल ताराचंद एडवोकेट महेश अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं को उठाते हुए उनके साथ खड़े रहने की बात कही । कार्यक्रम में आए जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी योगेश कुमार डाबरा ने सभी व्यापारियों को सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओ से अवगत कराया। उन्होंने तकनीकी उन्नयन योजना स्वरोजगार योजना एक जन एक उत्पाद तथा मुख्यमंत्री रोजगार योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल के नवागत अध्यक्ष जगदीश तिवारी, महामंत्री ताराचंद एडवोकेट, कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरीवल्लभ शर्मा को संगठन के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने संगठन के साथ छोटे से छोटे व्यापारियों को जोड़ने को लेकर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश दीक्षित महेश अग्रवाल अंकित मालवीया मनीष अग्रवाल सतवीर सांगवान कपिल खंडेलवाल चंद्रवर्धन अग्रवाल संजीव अग्रवाल आदि अनेक व्यापारी मौजूद रहे।