Peethadhishwar Karshni Gurusharanand ji welcomed Chief Minister Yogi Adityanath by gifting him a garland.
प्रयागराज महाकुंभ मेले में रविवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अन्य मंत्रियों के साथ पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणानंद से मिलने उनके शिविर में पहुंचे। पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज ने योगी आदित्यनाथ का तुलसी का हार भेंट कर स्वागत किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज को शौल उड़ाते हुए प्रमाण किया दोनों संतों के बीच लगभग आधा घंटे शिविर के अंदर बातचीत होती रही। रमणरेती मीडिया प्रभारी कार्ष्णि हरदेवानंद महाराज ने बताया कि दोनों संतों के बीच सनातन धर्म को लेकर चर्चा होती रही।
इस दौरान कार्ष्णि दिव्यानंद महाराज,सतुआ बाबा आदि संत मौजूद रहे।