13 C
Mathura
Sunday, December 29, 2024

नगर निगम ने जयपुर की कंपनी को 230 रुपये प्रति बंदर उठाया ठेका चार दिन में कैद हुए 171 बंदर, जंगल में ले जाकर छोड़ा

Municipal Corporation awarded the contract to Jaipur company for Rs 230 per monkey. 171 monkeys were captured in four days, taken to the forest and released.

मथुरा दो बार व्यवस्था फेल होने के बाद तीसरी बार नगर निगम ने बंदर पकड़ने का ठेका उठाया है। जयपुर की कंपनी को 230 रुपये प्रति बंदर ठेका दिया है। चार दिन में कंपनी की टीम ने कुल 171 बंदरों को पिंजड़ों के जरिए पड़ा है।

शुक्रवार को इन बंदरों को जंगल में छोड़ा गया। इस कंपनी को नगर निगम का मार्च तक के लिए ठेका उठाया है। काम सही होने पर इसे पुनः उठाया जाएगा।

शहर की सबसे बड़ी समस्या बंदरों की है। शहरी क्षेत्र में करीब 50 हजार बंदर हैं। ये खूंखार हो चुके हैं। 15 अगस्त, 2023 को वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर के समीप बंदरों की उछलकूद से एक मकान का छज्जा गिर गया था। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु, जबकि इतने ही

घायल हुए थे। इसके अलावा शहर में बंदरों के हमले से गिरकर कांग्रेस नेता की मृत्यु हो गई थी। आए दिन बंदरों के हमले में लोग घायल हो रहे हैं।

इसको लेकर नगर निगम ने पूर्व में दो बार बंदर पकड़ने का ठेका उठाया जा चुका है। लेकिन, ये व्यवस्था अधिक दिन तक नहीं चल सकी। तीसरी चार बीते दिनों नगर निगम ने
बंदरों को पकड़ने का ठेका उठाया है। पहले 90 रुपये प्रति बंदर ठेका उठाया था,

इस बार 230 रुपये प्रति बंदर ठेका जयपुर जांस की गार्गी एनिमल एयर एंड कंट्रोल सर्विस प्रोवाइडर को उठाया है।

23 दिसंबर से ए कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। अब तक 171 बंदर पकड़े गए हैं, जिन्हें शुक्रवार को जंगल में छोड़ा गया। अपर नगर आयुक्त रामजीलाल ने बताया, 31 मार्च तक के लिए ठेका उठाया गया है। पार्षद एवं स्थानीय लोगों की शिकायत पर बंदरों को संबंधित क्षेत्र में पिंजड़ा रखवाकर पकड़वाया जा रहा है।

Municipal Corporation awarded the contract to Jaipur company for Rs 230 per monkey. 171 monkeys were captured in four days, taken to the forest and released.

Mathura Municipal Corporation has taken up the contract of monkey catching for the third time after the system failed twice. A contract of Rs 230 per monkey has been given to a Jaipur company. In four days, the company’s team put a total of 171 monkeys through cages.

These monkeys were released into the forest on Friday. This company has been given the contract of Municipal Corporation till March. It will be picked up again when the work is done right.

The biggest problem of the city is monkeys. There are about 50 thousand monkeys in the urban area. They have become dangerous. On August 15, 2023, the balcony of a house collapsed due to monkeys jumping near Banke Bihari Temple in Vrindavan. Five devotees died in this accident, while the same number

Were injured. Apart from this, a Congress leader had died after falling due to monkey attack in the city. People are getting injured in monkey attacks every day.

Regarding this, the Municipal Corporation has taken up the contract of catching monkeys twice in the past. But, this arrangement could not last long. In the past three days, the Municipal Corporation The contract to catch monkeys has been taken up. Earlier the contract was taken for Rs 90 per monkey.

This time the contract of Rs 230 per monkey has been given to Gargi Animal Air and Control Service Provider of Jaipur Jans.

A Company has started work from 23rd December. So far 171 monkeys have been caught, which were released into the forest on Friday. Additional Municipal Commissioner Ramjilal said, the contract has been extended till March 31. On the complaint of councilor and local people, monkeys are being caught by keeping cages in the concerned area.

Latest Posts

राजीवोत्सव में नन्हे-मुन्नों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग नयनाभिराम रंगारंग

Little ones spread the colors of folk culture in Rajivotsav. एडीजे सहित विशिष्टजनों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा का अभिन्न...

कार में लगी आग से दो लोगों की हुई मौत

Two people died due to car fire दुर्ग जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है जहां नंदिनी थाना अंतर्गत कर में आग लगने...

विप्र मेधावी चार सीए बने छात्रों का किया सम्मान

Vipra honored four meritorious CA students ब्राह्मण विकास संस्थान पंजीकृत द्वारा अपने कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर पी पी शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान...

आर पी एफ ने चलाया अवैध वेंडरिंग पकड़ने का अभियान

RPF launched a campaign to catch illegal vending मथुरा के रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्रियों का प्रतिदिन आना जाना रहता है...

मजदूरों को कंपनी नहीं दे रही मेहनताना ,तो उपजिला अधिकारी से हुईं शिकायत

Company not paying wages to workers, complaint lodged with Upazila officer कोसीकला कोटवन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी मजदूरों को मेहनताना भुगतान देने के...

Related Articles