6 माह से बंद पड़ा रेलवे पुल नहीं हुआ सुचारू
रेलवे विभाग के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन यात्रियों को सुविधा समय से नहीं मिल पाती है। ऐसा ही मामला मथुरा रेलवे जंक्शन का है यहां प्लेटफार्म नंबर 1 से 2,3,5, के लिए जाने के लिए रेलवे पुल बना हुआ है और वह लगभग पिछले 6 माह से बंद पड़ा हुआ है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अगर यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से दो या तीन पर जाना होता है तो उन्हें बहुत लंबा रास्ता तय करके प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचना पड़ता है। जब इस संबंध में एरिया मैनेजर एन पी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है इसी वजह से चालू नहीं हुआ है और जनवरी माह में सुचारू होने की संभावना है। रेलवे के अधिकारियों के द्वारा तो समय निश्चित कर दिया गया है कि जनवरी माह में सुचारू हो जाएगा लेकिन फिलहाल यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार करके ही एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना होता है और रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए कोई व्यक्ति आर पी एफ पुलिस के द्वारा पकड़ा जाता है तो इसका खामियाजा भी यात्रियों को ही भुगतना पड़ता है आईए सुनते हैं क्या कहते हैं एरिया मैनेजर एन पी सिंह