खुटार के बंडा चौराहे का नाम हुआ ‘अटल चौक’
हिन्दू युवा संगठन उत्तर प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने नगर खुटार के मुख्य चौराहे पर बने अटल चौक पर भारत रत्न देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें नगर व क्षेत्र के 21 वरिष्ठजनों जिनका शिक्षा एवं समाज सेवा में विशेष योगदान रहा उन्हे संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।