भारत स्काउट और गाइड का तीन दिवसीय रैली का का होगा आयोजन
भारत स्काउट और गाइड मथुरा की जनपद स्तरीय तीन दिवसीय रैली का आयोजन के एम विश्वविद्यालय पाली डुंगरा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद स्तर के हजारों की संख्या में स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राएं भाग लेंगे और यह कार्यक्रम आगामी 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक विद्यालय में ही रहेगा। यह जानकारी बुधवार को किशोरी रमन गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी गई। इस पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक निरंजन सिंह सोलंकी, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, डॉक्टर शालिनी अग्रवाल ,डॉक्टर मनवीर सिंह, जिला आयुक्त निखिल अग्रवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बारे में कुछ इस प्रकार जानकारी दी गई।