बीते तीन वर्षों में मथुरा घूम गए 17 करोड पर्यटक,इस वर्ष ही आए करीब 9 करोड़
तीनों लोकों से न्यारी आस्था का केंद्र कान्हा की नगरी मथुरा में लगातार पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है
बात करें अगर पिछले 3 सालों की तो 2021 में 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मथुरा आए थे जिनमें से लगभग एक करोड़ श्रद्धालु केवल वृंदावन आए
वहीं वर्ष 2022 में दो गुना अधिक यानी 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालु ब्रज में आए थे
बात करें पिछले वर्ष 2023 की तो 8 करोड़ से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक मथुरा में विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करने आए थे
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ब्रज में लगातार श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ा है, इसके कई मायने हो सकते हैं जैसे ब्रज की व्यवस्था बेहतर होना, मथुरा का दिल्ली एनसीआर के पास होना कई धार्मिक स्थल होना
साल 2024 भी गुजर रहा है और अब तक अनुमान के मुताबिक इस साल ब्रज में लगभग 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की संख्या हो सकती है क्योंकि पिछले 10 दिनों में ही ब्रज में श्रद्धालुओं की संख्या अचानक से बढ़ी है
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि पिछले 15 दिसंबर से वृंदावन, मथुरा बरसाना, गोवर्धन, में श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ा है क्योंकि नया वर्ष भी आ रहा है ब्रज में श्रद्धालुओं का हुजूम इस वक्त उमड़ चुका है
साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं
क्योंकि इन्हीं दोनों दिनों में श्रद्धालु असंख्य संख्या में मथुरा आने वाले हैं इसलिए बड़े प्रशासनिक अधिकारी लगातार धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे हैं और प्रमुख तीर्थ स्थल जैसे बांके बिहारी मंदिर आदि पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है