मात्र एक दर्जन कर्मचारियों के हवाले मथुरा का राजकीय संग्रहालय
मथुरा के डैंपियर नगर स्थित राजकीय संग्रहालय में दूर दराज से पर्यटक आते हैं और संग्रहालय में रखी बौद्ध काल एवं कुषाण काल की मूर्तियों का अवलोकन करते हैं तो प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए लाखों प्रयास किए जाते हैं जिससे कि पर्यटकों को भरपूर सुविधा मिल सके। लेकिन हम बात करें राजकीय संग्रहालय में कर्मचारियों की तो राजकीय संग्रहालय में मात्र एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारी उपलब्ध है जब कि पूर्व में लगभग चार दर्जन से अधिक कर्मचारी हुआ करते थे लेकिन कुछ कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो गए और कुछ कर्मचारियों का आकस्मिक निधन हो गया तो उनके स्थान पर आश्रित लोग लगे हुए हैं लेकिन नई भर्ती राजकीय संग्रहालय में काफी लंबे समय से नहीं हुई है। कुछ दिन पूर्व एक कंपनी के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर कार्य करने वाले कर्मचारी मथुरा के राजकीय संग्रहालय में आए थे लेकिन वह मात्र तीन माह तक ही रुक सके बाद में वह भी वापस चले गए ।कर्मचारियों की कमी के चलते अब राजकीय संग्रहालय में काफी लंबे समय से अन्य कर्मचारी ही कार्य कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शासन के द्वारा कर्मचारीयो की कब तक नियुक्ति होतीहै। मथुरा शहर में दो संग्रहालय हैं और दोनों संग्रहालय पर एक दर्जन कर्मचारी ही कार्यरत हैं।