कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने होलीगेट पर किया प्रदर्शन एसडीएम सदर को सोपा ज्ञापन
संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान रचयिता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के हृदय स्थल होलीगेट पर एक बार फिर प्रदर्शन किया।
महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले शहर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि की अध्यक्षता में होली गेट पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक राजकुमार रावत और पूर्व सांसद प्रत्याशी मुकेश धनगर भी उपस्थित रहे। इस दौरान सड़क पर बैठकर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोशीले अंदाज में नारे लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफा की मांग उठाई।
वहीं उन्होंने एसडीएम सदर वैभव गुप्ता को ज्ञापन देते हुए राष्ट्रपति के नाम अपना मांग पत्र दिया।