कोसी में कैबिनेट मंत्री ने फीता काट कर किया आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
गोल्डन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में श्री रतिराम सरपंच जी की स्मृति में आयोजित 38वे अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ माननीय कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जी ने फीता काटकर व टॉस उछालकर किया उद्घाटन। मैच नई दिल्ली और फरीदाबाद के मध्य खेला गया। टॉस नई दिल्ली की टीम ने जीता और पहले बल्ले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करने उतरी फरीदाबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही मैच की दूसरी गेंद पर ही परमवीर सोलंकी बोल्ड होकर चले गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाज भरत रावत, यशपाल डागर, आदर्श शर्मा,और रोहन भाटी ने अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 186 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रोहन भाटी ने 47, आदर्श शर्मा ने 42और भारत रावत ने 22 रन बनाए सनी राजभर,समित कुमार और अर्जुन ने 1–1 विकेट लिया। मैच फरीदाबाद ने 86 रन से जीत लिया।
इस मौके पर गोल्डन क्लब के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उपाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, संरक्षक विवेक चौधरी प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मुकुंद, मीडिया प्रभारी जिब्रान हुसैन, रोहताश चौधरी, महेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।