खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी
मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भू माफियाओं को चेतावनी दी है कि वह गलती से भी खादर की जमीनों की रजिस्ट्री ना करवाए और ना उन पर निर्माण कार्य होता हुआ दिखाई दे अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खादर की जमीन में किसी भी तरह के निर्माण का अनुबंध नहीं है यह क्षेत्र डूब क्षेत्र में आता है जिलाधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह खादर की जमीन का रिकॉर्ड निकाले ताकि इसकी समय-समय पर समीक्षा हो सके
इसके अलावा जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि जमीन खरीदते समय रिकॉर्ड में जरूर यह देख ले की जो विक्रेता है वह जमीन का स्वामी है या नहीं और जिस जगह को बेचा जा रहा है वह जगह बिकाऊ है या नहीं
क्योंकि बाद में जमीनी संबंधी शिकायते प्रशासन के पास में आती हैं उदाहरण के तौर पर पिछले कुछ दिनों में अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है
इसके अलावा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने उन लोगों को चेतावनी दी जो जमीनों की हेराफेरी करते हैं जिलाधिकारी ने कहा है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा