कोहरे ने दी दस्तक सड़क हादसों का चलन शुरू
मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। ऐसे में सुबह-सुबह गुलाबी की सर्दी के साथ घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। तो इससे दृश्यता बेहद कम रह गई है। वही कोहरे के कारण मथुरा गोवर्धन मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही एक दिन पूर्व यहां सड़क हादसे में एक टेंपो चालक की मौत हो गई तो वही आज सुबह तड़के सब्जी से भरा मैजिक टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गानीमत रही कि यहां कोई भी जनहानी नहीं हुई। लेकिन हजारों से अधिक की सब्जी खराब हो गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यहां घने कोहरे के कारण मथुरा से गोवर्धन सब्जी लेकर जा रहा था मैजिक टेंपो नहर के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें मैजिक चालक घायल हो गया टेंपो में भरी सब्जी सड़क पर बिखर गई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घायल मैजिक चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।