ई-रिक्शाओं के अतिक्रमण से जाम, प्रशासन नाकाम
धार्मिक नगरी वृंदावन में ई-रिक्शाओं की बढ़ती संख्या अब नगरवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। स्थानीय बाजारों में इनकी वजह से जाम की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। गोपीनाथ बाजार जो कि रंगजी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। शुक्रवार शाम को ई-रिक्शाओं के कारण घंटों जाम से जूझता रहा।
गोपीनाथ बाजार में शुक्रवार शाम को दर्जनों ई-रिक्शा बिना किसी नियंत्रण के खड़े रहे, जिससे पूरे बाजार की व्यवस्था चरमरा गई।
इन ई-रिक्शाओं की अव्यवस्थित पार्किंग और बेपरवाह आवाजाही न केवल राहगीरों के लिए बाधा बनी, बल्कि व्यापारियों और ग्राहकों के लिए भी सिरदर्द साबित हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महज 200 मीटर दूर स्थित रंगजी पुलिस चौकी के जवान इस समस्या को नजरअंदाज करते रहे। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
व्यापारी संघ ने एक दिन पहले कोतवाली प्रभारी से मिलकर जाम से राहत दिलाने की अपील की थी, लेकिन नतीजा शून्य रहा।
ई-रिक्शाओं की बेतरतीब आवाजाही से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि बाजारों में रोजमर्रा का सामान खरीदने आने वाले लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी और व्यापारी पुलिस प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
गोपीनाथ बाजार के व्यापारियों का कहना है कि बाजार में जाम की स्थिति रोजमर्रा की बात हो गई है। ई-रिक्शा चालकों पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे, वरना व्यापार पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ई-रिक्शा संचालन के लिए तय मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करे। यातायात को सुचारु बनाने के लिए समय पर कार्रवाई आवश्यक है। वरना धार्मिक नगरी की साख पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।