जनपद के 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी पीसीएस परीक्षा
: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 22 दिसम्बर को दो पालियों में आयोजित की जा रही है परीक्षा को सकुशल, शान्तिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जनपद के 22 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हेै, सुबह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक पहली पाली, और 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी जनपद में 9006 छात्र छात्राओं द्वारा परीक्षा दी जाएगी
नकलविहीन, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं, इसके अतिरिक्त रिजर्व सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रखे गए है। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी दशा में अपना मोबाइल स्विच आफ नही करेगा
। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देशित दिया गया है कि 22 दिसम्बर को परीक्षा के दिन सुबह 05ः30 बजे व 10ः30 बजे से कोषागार में पहुंचकर प्रश्नपत्र की सील्ड बंडल व चाभियों के पैकेट को प्राप्त कर केन्द्र व्यवस्थापक,सह केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में लाइव सी0सी0टी0वी0 कैमरो की निगरानी में उपलब्ध करायेंगे