तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कॉंग्रेसजन 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव
तीन सूत्री मांग को लेकर यूथ काग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा, उसको लेकर सुपेला के निजी होटल में बीजेपी सरकार की विफलता का पोस्टर लांच किया और हाथों में पोस्टर लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा 23 दिसंबर को यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु और आकाश शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा, इसको लेकर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अनिमेष सिंह ने कहा कि जिला युवा कांग्रेस के बैठक के बाद 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा, बीजेपी एक साल का जश्न मना रही है, हम एक साल के नाम नाकामियां बता रहे हैं, हमारी तीन प्रमुख मुद्दे हैं, भाजपा सरकार के द्वारा किसानों को धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए देने की बात कही थी, लेकिन बीजेपी 2300 रुपए दे रही है, उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं और युवाओं के साथ वादाखिलाफी की जा रही हैं