ऐथल फीडर पर अब नहीं होगा पावर कट व लौ वोल्टेज, लोगों को मिलेगी निजात
ऐथल बिजली फीडर से जुड़े लोगों को पावर कट, लौ वोल्टेज की समस्या से जल्द निजात मिलेगी फीडर को पीपली बिजलीघर से जोड़ने वाली नई लाइन का काम अब अंतिम चरण में है रेलवे द्वारा ट्रैक के नीचे से लाइन गुजारने की स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने काम तेज कर दिया है ऐथन बुजुर्ग फीडर को अभी लक्सर बिजली घर से सप्लाई मिलती है इस फीडर से करीब साढ़े सात हजार उपभोक्ता जुड़े हैं, जिनमे 2000 के आसपास किसानों के नलकूप कनेक्शन भी हैं ज्यादा कनेक्शन होने के कारण इस फीडर पर क्षमता से अधिक लोड है। इससे रोजाना पावर कट या लौ वोल्टेज की समस्या रहती है इसे देखते हुए ऊर्जा निगम इस फीडर को लक्सर के साथ ही पीपली बिजलीघर से जोड़ने के लिए करीब 45 किलोमीटर नई बिजली की लाइन बनाने का काम कई साल पहले शुरू किया था दो-तीन साल पहले काम लगभग पूरा हो गया था, लेकिन इसमें रेलवे का अड़ंगा लग गया एसडीओ यूपीसीएल अमीचंद ने बताया कि नई लाइन को दो जगह लक्सर हरिद्वार रेलवे ट्रैक से क्रॉस करना था पर रेलवे ने ट्रैक क्रॉस करने से रोक दिया था बाद में निगम ने मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों से संपर्क किया उन्होंने इसकी अनुमति तो दे दी, लेकिन ट्रैक के मेंटेनेंस खर्च का 20 लाख रुपए का एस्टीमेट निगम को भेजकर जमा कराने को कहा इस पर निगम ने शासन से इसका अलग बजट मांगा शासन से बजट मिलने पर इसे रेलवे के एकाउंट में जमा करा दिया गया एसडीओ ने बताया पैसा अदा होने पर रेलवे ने लक्सर हरिद्वार के बीच पहला बसेड़ा खादर अंडरपास व दूसरे सीधड़ू फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक के नीचे से लाइन क्रॉस कराने की अनुमति दे दी है इसके बाद ट्रैक के नीचे मशीन से खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है नई लाइन का शेष काम पूरा कर रहे हैं इसके पूरा होने पर ऐथल फीडर के आधे कनेक्शनो की आपूर्ति पीपली बिजलीघर से होने लगेगी इससे फीडर के बाकी उपभोक्ताओं की परेशानी हल हो जाएगी