कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल और सियाचिन से होकर दिल्ली पहुंची आशा मालवीय
कारगिल विजय दिवस के मौके पर कन्याकुमारी से कारगिल और सियाचिन से होकर दिल्ली पहुंचने की साइकिल से यात्रा पूरी करने के लिए निकली साइकिलिस्ट आशा मालवीय शुक्रवार को मथुरा पहुंची आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के गांव नाटाराम निवासी आशा मालवीय राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है वहीं वह भारत की एकल महिला साइकिलिस्ट भी है उन्होंने पूर्व में भी 1 नवंबर 2022 से 15 अगस्त 2023 तक संपूर्ण भारत में 26000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पुरी की है
वही कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर कन्याकुमारी कारगिल सियाचिन दिल्ली के मध्य की साइकिल से यात्रा पूरी करने का संकल्प लेकर आशा मालवीय देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी साइकिल से पहुंच रही है आशा मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान वे 15 अगस्त को सियाचिन पहुंची जहां उन्होंने भारत के वीर सपूतों को नमन किया उसके बाद 6 सितंबर को दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मोटरेबल रोड से होकर वह मथुरा आई है यहां से उनका सफर दिल्ली में पूरा होगा अब तक वे 13500 किलोमीटर की दूरी अपनी साइकिल से तय कर चुकी है
इस दौरान उनके मथुरा आगमन पर महोली रोड स्थित अशोक कुमार के आवास पर उनका स्वागत किया गया