पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन
राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा एवं नारी शक्ति मिशन अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री सक्सेना जी वरिष्ठ नागरिक के द्वारा की गई । सर्वप्रथम विद्यालय की छात्रा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया , नारी शक्ति मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं का मंच पर पुष्पमाला से स्वागत किया गया एवं सम्मानित किया गया । पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगाराडांग विद्यालय में ग्राम के सबसे बुजुर्ग नागरिक एवं विद्यालय के छात्र रहे रिटायर्ड शिक्षक श्री शंभू दयाल यादव जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता श्री भागीरथ नामदेव जी विद्यालय में उपस्थित रहे । दोनों नागरिक पचासी वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और इस विद्यालय के छात्र रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार पाठक द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया पुष्प श्रीफल सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में कुमारी राधिका कुमारी निधि कुमारी अर्चना छात्रों को सम्मानित किया एवं भगत सिंह सचिन कुमार राहुल छात्रों को भी सम्मानित किया गया । समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी शक्ति मिशन तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात नियमों की जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं एवं विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर नैतिक शिक्षा व्यवहारिक जीवन तथा चरित्र निर्माण के बारे में विस्तार से समझाया गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की सुंदरता साफ सफाई पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रश्नोत्तरी में भाग लिया उन्हें सम्मानित किया गया । मातृभूमि देश प्रेम के प्रति समर्पण के साथ शिक्षित होकर देश सेवा करने का संकल्प लिया । भारत में 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के एक दिन पहले विद्यार्थियों को हिंदी मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा में लिखने पढ़ने में हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करने पर बल दिया गया और हिंदी दिवस पर सभी भारतवासियों को बधाई शुभकामनाएं दी है । विद्यालय के शिक्षक गणमान्य नागरिक समाजसेवी आप विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक कृष्णकांत शर्मा प्रीति खरे शिव कुमार एवं जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे ।