Aanupama 17 june 2024 written update
Aanupama 17 june 2024 written update: टीवी सीरियल अनुपमा के 17 जून 2024 के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे लीला बापूजी पर आरोप लगाएगी और पाखी भी बापूजी पर गंभीर आरोप लगाने से पीछे नहीं हटेगी। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस धारावाहिक में सोमवार के एपिसोड में कई महत्वपूर्ण घटनाएँ घटेंगी।
जब अनुज कपाड़िया होटल वापस लौटेगा, तो आध्या उससे पूछेगी कि वह कहाँ गया था। अनुज झूठ बोलते हुए कहेगा कि वह मंदिर गया था। आध्या उसे बताएगी कि अब उसे इंडिया में अच्छा लगने लगा है और वह शाह परिवार के बच्चों के साथ एन्जॉय कर रही है। लेकिन फिर अचानक आध्या अनुज और श्रुति की शादी की बात छेड़कर उसका दिल दुखा देगी।
अनुपमा 17 जून 2024 लिखित अपडेट
उधर शाह निवास में किंजल, काव्या और डिंपी को पता चलेगा कि पाखी ने अपनी बेटी ईशानी को कमरे से निकाल दिया है क्योंकि उसकी तबीयत खराब हो गई थी। ईशानी को खांसी आ रही थी, इसलिए पाखी ने उसे कमरे से निकाल दिया ताकि वह खुद चैन से सो सके। बच्चे ईशानी का साथ नहीं छोड़ेंगे और उसे अपने कमरे में ले जाएंगे। जब बापूजी को यह पता चलेगा, तो वह जाकर पाखी को डांटेंगे, लेकिन पाखी उनकी एक भी नहीं सुनेगी और कहेगी कि लेक्चर मत दीजिए और जाकर ईशानी को अलमारी से दवा दे दीजिएगा।
लीला भी नहीं देगी अपने पति का साथ
बिना चश्मे के बापूजी दवा लेकर पाखी को दे देंगे, लेकिन इससे ईशानी की तबीयत और ज्यादा बिगड़ जाएगी। शाह परिवार के सभी लोगों की नींद उड़ जाएगी। वनराज शाह और तोषू उसे लेकर हॉस्पिटल दौड़ेंगे। अनुपमा को भी काव्या कॉल कर देगी और वह भी सीधे हॉस्पिटल पहुंच जाएगी। वहां पहुंचकर अनुपमा को पूरा मामला पता चलेगा कि कैसे बापूजी ने गलती से गलत दवा ईशानी को दे दी और उसकी तबीयत बिगड़ गई।
बापूजी पर पाखी लगाएगी गंभीर आरोप
जहां बच्चे दुआ करेंगे कि ईशानी ठीक हो जाए, वहीं दूसरी तरफ पाखी बापूजी पर इल्जाम लगाना शुरू कर देगी कि उनकी वजह से आज उसकी बेटी की जान खतरे में है। अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन पाखी उसे ही घेरना शुरू कर देगी। बापूजी पहले ही बहुत घबराए हुए होंगे और पाखी के चिल्लाने पर वह और ज्यादा परेशान हो जाएंगे।
काव्या, किंजल और डिंपी घर पर ही रहेंगे ताकि लीला बा को संभाल सकें। लीला भी उलटा अपने पति पर ही आरोप लगाने लगेगी कि बापूजी ने ही गलत दवा पिलाकर ईशानी की तबीयत खराब कर दी। काव्या समझाने की कोशिश करेगी कि पाखी को ही अपनी बेटी की फिक्र नहीं थी, लेकिन लीला हमेशा की तरह गलत का साथ देती दिखाई पड़ेगी।