बीसलपुर भाजपा विधायक विवेक वर्मा व वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण का आयोजन हुआ
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर-पीलीभीत में वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने इस अवसर पर डायट प्रशिक्षुओं द्वारा “वृक्ष लगाओ -जीवन बचाओ” विषय पर बनाये गये पोस्टर की प्रदर्शनी का भी लोकार्पण किया । प्रदर्शनी में प्रथम स्थान कामिनी शुभ गंगवार, द्वितीय स्थान वैष्णवी मिश्रा, तृतीय स्थान अंजली मिश्रा तथा सांत्वना पुरस्कार विनीत कुमार सिंह व प्रिया शर्मा ने प्राप्त किया,सभी विजेताओं को माननीय विधायक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विधायक के द्वारा सरल व सहज रूप से पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्ष लगाने के प्रति सभी को जागरूक किया गया। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित जोशी के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। डायट प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने सभी को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करते हुए आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।