गांव बरारी से सुनार की दुकान में चोरी करने वाली चार महिला चोरों को रिफाइनरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा सुनार की दुकान में धोखाधड़ी करके चोरी करने वाली चार महिलाओं को सवा लाख के जेवरातों और ₹3200 सहित गिरफ्तार किया है
पुलिस के अनुसार बरारी कस्बे में कल हुई स्वर्णकार की दुकान से चोरी के मामले में अपराध पंजीकृत हुआ था जिसके खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा टाउनशिप स्थित काशीराम कट के पास से चार महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 जोड़ी पायल 36 जोड़ी बिछुआ 12 अंगूठी 9 जोड़ी पायल दो जोड़ी बिछुआ तार वाले 6 जंजीर 5 कड़े पैरों के 9 कड़े हाथ के बच्चों के साथ बिछुआ कुल कीमत करीब सवा लाख रुपये ₹3200 नगदी कीमती लगभग 125000 रुपए एवं चोरी के ₹3200 सहित गिरफ्तार किया है