थाना बरसाना पुलिस द्वारा का 01 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के कुशल नेतृत्व चौकी प्रभारी श्रीजी मन्दिर मय पुलिस टीम वारंटी अभियुक्त श्रीधामा गोस्वामी पुत्र विष्णु दयाल गोस्वामी नि0 बाग मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष को घर से दिनांक 28.03.2024 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभि0गण को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा वारण्टी का नाम व पता:-
श्रीधामा गोस्वामी पुत्र विष्णु दयाल गोस्वामी नि0 बाग मौहल्ला कस्बा व थाना बरसाना मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष
बारंटी मुकदमा:-
मु0अ0सं0 109/2023 धारा 379/411 भादवि थाना बरसाना मथुरा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
- उ0नि0 श्री रजत दुबे चौकी प्रभारी श्रीजी मन्दिर
- उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
- उ0नि0 श्री सुरेशचन्द थाना बरसाना मथुरा ।
- म0उ0नि0यू0टी0 कुन्जन चौधरी थाना बरसाना मथुरा ।
- का0 1498 शीशराम थाना बरसाना मथुरा ।
- है0का0 501 विजय कुमार थाना बरसाना मथुरा ।