18.2 C
Mathura
Thursday, December 26, 2024

राजीव एकेडमी के तीन दर्जन छात्र-छात्राओं ने भरी उड़ान

राजीव एकेडमी के तीन दर्जन छात्र-छात्राओं ने भरी उड़ान

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए और बीबीए के लगभग तीन दर्जन छात्र-छात्राओं ने अपने करियर में ऊंची उड़ान भरी है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही इन्हें पीसीएचएफएल ने उच्च पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए हैं। छात्र-छात्राओं ने हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी में मिले इस शानदार अवसर का श्रेय संस्थान की उच्चस्तरीय शिक्षण प्रणाली तथा प्राध्यापकों के मार्गदर्शन को दिया है।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख के अनुसार विगत दिनों आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में पीसीएचएफएल अधिकारियों द्वारा राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं का कई चरणों में बौद्धिक मूल्यांकन करने के बाद साक्षात्कार लिया गया। अंततः कम्पनी पदाधिकारियों ने लगभग तीन दर्जन एमबीए और बीबीए के छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया।
पीसीएचएफएल में जिन छात्र-छात्राओं को सेवा का अवसर मिला है उनमें एमबीए की अवन्तिका गोयल, दीपिका शर्मा, दीप्ति वर्मा, अंजलि शर्मा, आशना अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, रागिनी कुमारी, शालू माहौर, योगिता शर्मा, प्रीति कुमारी, रिति अग्रवाल, कुलदीप कुमार, राहुल अग्रवाल, हेमन्त सोलंकी, कृष्णा कौशिक, सचिन रावत, विनीता उपाध्याय, मनोज गुर्जर, हरिओम शर्मा तथा बीबीए की महक अग्रवाल, समीक्षा सारस्वत, अंशिका, खुशी जायसवाल, कृष्णा अग्रवाल, अमन गौर, अंकित, हर्ष वार्ष्णेय, अनुभव त्रिवेदी, देवेन्द्र कुमार, हरेकृष्ण भारद्वाज, शुभम तिवारी आदि शामिल हैं।
छात्र-छात्राओं को आफर लेटर प्रदान करने से पूर्व अधिकारियों ने बताया कि पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीसीएचएफएल), पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी, नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के साथ एक हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी के रूप में पंजीकृत है तथा विभिन्न वित्तीय सेवा व्यवसायों में काम कर रही है। यह उद्योग क्षेत्रों में थोक और खुदरा दोनों प्रकार के वित्त पोषण के अवसर प्रदान करती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने पीसीएचएफएल में चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि मेहनत ही कामयाबी का मूलमंत्र है। जो विद्यार्थी जितनी अधिक मेहनत करेगा, वह उतना आगे जाएगा। छात्र-छात्राओं को मिले अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। राजीव एकेडमी का यही प्रयास रहता है कि यहां अध्ययन करने वाला प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं और राष्ट्र के विकास में योगदान देने वाला नागरिक बने। निदेशक डॉ. सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं से कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया।

Latest Posts

धूमधाम से निकाली गई मां भगवती की शोभायात्रा

The procession of Maa Bhagwati was taken out with much fanfare हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती की विशाल शोभायात्रा नगर में...

अष्ट सखी ग्रुप खिला रहा ₹10 में भरपेट भोजन

Ashta Sakhi Group is feeding a full meal for ₹ 10 अष्ट सखी ग्रुप खिला रहा ₹10 में भरपेट भोजन समूचे ब्रजमंडल में हजारों की संख्या...

पानी की बोतल के पीछे कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन में हुई मारपीट

पानी की बोतल के पीछे कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन में हुई मारपीट कोटा से पटना के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त अफरा...

6 माह से बंद पड़ा रेलवे पुल नहीं हुआ सुचारू

6 माह से बंद पड़ा रेलवे पुल नहीं हुआ सुचारू रेलवे विभाग के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं...

प्रभात पांडे के परिवार को मिले एक करोड़ की सहायता : कांग्रेस

प्रभात पांडे के परिवार को मिले एक करोड़ की सहायता : कांग्रेस 18 दिसंबर को लखनऊ विधानसभा का घेराव करने के लिए देश भर से...

Related Articles