गोवर्धन पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दिनांक 22.03.2024 को चैकिंग के दौरान कुन्जीलाल तिराहा से अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के दो अभियुक्तगण 1.अवतार उर्फ धोनी पुत्र सियाराम गुर्जर नि0 कायरिका थाना खोह जिला डींग राजस्थान उम्र 19 वर्ष 2. साबिर पुत्र इब्बर नि0 रूंध थाना खोह जिला डींग राजस्थान उम्र 23 वर्ष को चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक मास्टर चाबी,एक अदद तमन्चा .315 बोर,01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद तमंचा 12 वोर,02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त से बरादमगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 147/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व 420/414 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया ।