श्री कृष्णार्पण सेवा समिति की एक बैठक स्थानीय होटल पर हुई आयोजित
श्री कृष्णार्पण सेवा समिति की एक बैठक स्थानीय होटल पर आयोजित हुई। जिसमे संरक्षक जुगल किशोर बैंक वालो ने बताया समिति द्वारा 16 मार्च को होटल ड्यूक पैलेस पर श्याम बाबा का भव्य कीर्तन और मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमे भोपाल, मुजफ्फरनगर, राया और मथुरा के विख्यात गायकार बाबा का कीर्तन करेंगे। इस अवसर पर संरक्षक नंदकिशोर शंकर स्टील वालो द्वारा कार्ड का विमोचन किया गया। महामंत्री प्रतीक शर्मा ने सभी जनमानस से भारी संख्या में पधारने की अपील की है। बैठक की अध्यक्षता गौरव अग्रवाल सजावट वालो ने की उन्होंने सभी श्याम प्रेमी लोगो से कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक जुगल किशोर बैंक वाले, नंदकिशोर शंकर स्टील वाले, डॉ. अंशुमान गोयल, सुनील गोयल सीए पदम गोयल, राजेश अग्रवाल टाउनशिप, दिनेश अग्रवाल सादाबाद वाले, रमाकांत सारस्वत, अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, महामंत्री प्रतीक शर्मा, कोषाध्यक्ष जीतू अग्रवाल हरनोल वाले, कमल गुप्ता केटर्स, पारस अग्रवाल, प्रवीण बंसल, पवन प्रेस वाले, रोहित सजावट, शिवम सजावट, राजेश श्री जी, विनय बंसल, राधारमण, अनुज अग्रवाल माया ट्रेवल्स, अनुज चौधरी, मुकेश टेंट, पवन खंडेलवाल, सुमित वर्मा, अंकुर अग्रवाल, राम अग्रवाल केटर्स, मोंटी गुब्बारे वाले, संतोष सर्राफ, संतोष अग्रवाल गुब्बारे वाले, विशाल ठाकुर, श्याम जनरेटर वाले, चंद्रभान जेनरेटर वाले, एडवोकेट गोविंद अग्रवाल, कुशाग्र अग्रवाल, जीतू घी वाले, काना टेंट वाले, रितिक अग्रवाल, ऋषि इवेंट वाले, मोहित इवेंट वाले, अनुज राजपूत, हर्षित अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल आदि उपस्थित रहे