33.7 C
Mathura
Tuesday, September 24, 2024

‘समाज के लिए विज्ञान’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन

‘समाज के लिए विज्ञान’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन

भारत सरकार की एसईआरबी योजना के तहत बीएसए कॉलेज और जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से ‘समाज के लिए विज्ञान’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विज्ञान के दर्शन, वैज्ञानिक स्वभाव पर विचार, विज्ञान में नैतिक अभ्यास , विज्ञान शिक्षा में सुधार और “समाज में वैज्ञानिकों की भूमिका” पर ही सभी वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गए। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ अनूप गुप्ता , विशिष्ट अतिथि बीएसए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा, विशिष्ट अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ अनुज विजय,कन्वेनर डॉ धर्मवीर सिंह ,कोऑर्डिनेटर डॉ यू के त्रिपाठी व डॉ बी के गोस्वामी,ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ रवीश शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व मल्यार्पण कर किया। जीएलए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ आराध्य शुक्ला ने सभी अथितियों का स्वागत किया और डॉ शोभित सचान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से आए प्रोफेसर डॉ मनीष कुमार शर्मा, डॉ रामलाल अवस्थी साथ ही जीएलए विश्वविद्यालय के डॉ मनोज कुमार विजय, डॉ आशुतोष सिंह व डॉ राय सहित अन्य सभी वक्ताओं का स्वागत किया। को-कन्वेनर डॉ विजय कुमार मिश्रा ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि डॉ अनूप गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि विज्ञान आंदोलन समाज में वैज्ञानिक स्वभाव के निर्माण की दिशा में एक सामयिक कदम है। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने कहा कि वैज्ञानिक तर्क पर आधारित शिक्षा देश को मौजूदा संकट से बाहर निकालने में मदद कर सकती है।विशिष्ट अतिथि डॉ अनुज विजय ने बताया पिछली एक सदी में विज्ञान ने समाज को कई लाभ पहुंचाए हैं, लेकिन विज्ञान केवल लाभ के बारे में ही नहीं है, बल्कि यह सोचने का एक तरीका भी प्रदान करता है। इसके बाद सभी वक्ताओं ने अपने तर्क रखे। सम्मेलन का समापन एक खुले सत्र (जनता के लिए) के साथ हुआ, जिनका समाधान कन्वेनर डॉ धर्मवीर सिंह व ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ रवीश शर्मा ने किया। सम्मेलन में बीएसए (पी.जी.) कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बबीता अग्रवाल ,डॉ के के कनोडिया, डॉ खुशवंत सिंह, डॉ शिवराज भारद्वाज ,डॉ एस के कटारिया ,डॉ शांतनु, डॉ शेफाली भार्गव,डॉ विद्योतमा सिंह, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ अशोक गोला,डॉ विनोद कुमार,डॉ रुचि अग्रवाल, डॉ सत्यपाल सिंह ,डॉ रुद्राक्ष तिवारी, डॉ काश देव शर्मा, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ पंकज पाठक, डॉ चंद्रेश , डॉ भावना सिंह, डॉ अंजू माला अग्रवाल,डॉ अभिषेक कुलश्रेष्ठ, डॉ मयूर कौशिक, डॉ सत्येन्द्र त्रिपाठी, डॉ अमित झा एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी लेखाकार जी के यादव,नीरज कुमार,सुबोध अग्रवाल,अजय कुमार,गीतम,गोविंद,संजू ,नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय...

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम

कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में आरआईएस के होनहारों का फहरा परचम मथुरा। भक्ति वेदांता गुरुकुलम एण्ड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित कृष्णानुशीलनम् प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के...

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

आईएमएस में रक्तदान शिविर का किया आयोजन आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम...

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा

संस्कृति विवि के मनोविज्ञान विभाग में आत्महत्या निरोध पर हुई चर्चा मथुरा। आत्महत्या निरोध को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक सेमिनार का...

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

Related Articles