अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्रा ने किया मथुरा का नाम रोशन
मथुरा,अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना कुमारी का आगामी 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चयन हुआ है।
ज्ञात हो कि इस परेड में पूरे देश से एनसीसी के केवल 34 कैडेट भाग लेते हैं।
तमन्ना ने चयन की विविध कठिन प्रतिस्पर्धाओं को सफलतापूर्वक पार करके यह स्थान हासिल किया है कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने कैडेट तमन्ना को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये सम्मान ब्रज की वीरांगना नारियों का सम्मान है। कैडेट तमन्ना नारी सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
कॉलेज की एन सी सी अधिकारी ले. डॉ मनोरमा कौशिक ने कहा की इस उपलब्धि से हम सब गर्वित हैं और भविष्य में अन्य छात्राएं भी यह उपलब्धि हासिल करेंगे। कॉलेज में एन सी सी प्रशिक्षण आरंभ होने के तीसरे वर्ष में ही कॉलेज की छात्रा का गणतंत्र दिवस परेड पर चयन शानदार उपलब्धि है। अमरनाथ में छात्रा तथा सीनियर अंडर ऑफिसर तमन्ना कुमारी सूबेदार मेजर कन्हैया लाल की सुपुत्री हैं। देश सेवा के लिए परिवार की गौरवमय परंपरा को उन्होंने लड़की होकर के भी बढ़ाया है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा चयनित 34 कैडेट्स की टुकड़ी में उत्तर प्रदेश से कुल 10 कैडेट शामिल होंगी छात्रा तमन्ना कुमारी आगामी प्रशिक्षण हेतु दिल्ली रवाना हो गई है।परेड में भाग लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवं अन्य अतिथियों के सामने मार्च पास्ट कर वे कॉलेज एवम मथुरा का मान बढ़ाएगी। 10 यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेंद्र सिंह ने तमन्ना एवम कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन एवं प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने कालेज प्रशासन एवं कैडेट तमन्ना कुमारी को अपनी अनेकों शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर पी. आई. दामोदर घोष ने भी कैडेट तमन्ना कुमारी को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
संस्थान के चेयर मैन डॉ आदित्य वाजपेई ने कहा कि कैडेट तमन्ना के दिल्ली से वापस लौटने पर उसका शानदार सम्मान समारोह किया जाएगा। समाचार ज्ञात होने पर कॉलेज की सभी एनसीसी कैडेट्स ने आज हर्ष ध्वनि के साथ में उल्लास व्यक्त किया।