भव्यता के साथ संपन्न हुई भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा कुशीनगर की मासिक महाआरती
हाटा कुशीनगर, स्थानीय नगर के एसबी लॉन मे हर माह की भांति इस माह भी भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा कुशीनगर की मासिक महाआरती धूम धाम से संपन्न हुई यह क्रम समाज में व्याप्त भय, भूख, भ्रष्टाचार, नशा , मांस से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करने हेतु परमहंस योगीराज श्री शक्ति पुत्र महाराज जी के निर्देशन में कराए जाते है इसी तरह के क्रम संगठन के कार्यकर्ता समाज के लोगो के घर में जाकर निशुल्क रूप से मां की दिव्य आरती,5 घंटे तथा 24 घंटे का निशुल्क श्री दुर्गा चालीसा पाठ भी कराते है और लोगो से निवेदन करते है की समाज में व्याप्त तीन बुराइयां नशा,मांस और चरित्रहीनता छोड़ मां की आरती करे अपने घर में शांति प्राप्त करे इसी कड़ी में संगठन के उपाध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने बताया की पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की शांति के मां की साधना सबसे बड़ा उपाय है वही दूसरे उपाध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया की लोगो के अंदर यह भ्रांतिया होती की सूतक में कोई पूजा पाठ नही करते परंतु गुरुवर ने बताया है कि ऐसे समय में और अधिक पूजा पाठ करना चाहिए जिससे उस पवित्र आत्मा को शांति मिले वही संगठन के जिला अध्यक्ष ने 10 और 11 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शक्ति चेतना जन जागरण शिविर में जाने के लिए प्रेरित किए इस क्रम में अगल बगल के जिले समेत हजारों की संख्या में मां भक्त उपस्थित हुए थे