रोटरी क्लब बालोतरा एवं शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 29 अक्टूबर को विभिन्न रोगों की जांच के लिए विशाल निशुल्क जांच शिविर का आयोजन होगा । क्लब अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने बताया कि संत हरिदास आई हॉस्पिटल में 29 अक्टूबर रविवार को सुबह 9:30 से 2:00 बजे तक विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर परामर्श प्रदान किया जाएगा। सचिव भरत भंसाली ने बताया कि शिविर के अंतर्गत सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर श्रीं कुंज पटेल, डॉक्टर रवि धोलरिया,डॉक्टर विजय बंग , सीनियर स्पाइन सर्जन डॉक्टर निशीत पटेल, सीनियर गेस्टो सर्जन डॉ डॉक्टर अनीश नागपाल, सीनियर कार्डियक सर्जन डॉक्टर जैविक वाघेला , सहित शेल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉक्टर परामर्श प्रदान करेंगे। अग्रिम पंजीयन हेतु प्रवीन चोपड़ा, शांतिलाल इंडिया एवं भारत गोलेछा को अधिकृत किया गया है । बैनर का विमोचन करते हुए रोटरी इंटरनेशनल के रीजनल कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश बांठिया ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा शेलबी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित होने वाले शिविर से विभिन्न रोगों के मरीजों के परामर्श का सेवा कार्य उल्लेखनीय है , बैनर विमोचन के समय राजेश श्रीमाली, प्रवीण चोपड़ा शांतिलाल हुंडिया, राजेश सिंगल, भारत गोलेछा सहित सदस्यों ने भाग लिया।