जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन
इकरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बालोतरा के आगामी 29 अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया | बालोतरा स्थित फातिमा वाटिका, रबारियों का टांका, विधायक निवास के पास होने जा रहा है प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन समाज के प्रबुद्ध जनोनों मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी सफी मोहम्मद, हाजी सैयद मेराज अली, पूर्व मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी फय्याज मोहम्मद, सुन्नी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी सैयद रमजान अली,उद्घोषक स्पीकर हाजी गुलाम रसूल टॉक द्वारा किया गया l पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के माध्यम से सैयद एजाज अली ने अवगत कराया गया की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह में जिन्होंने वर्ष 2022-23 में मुस्लिम समाज को गौरवान्वित कर अपना और समाज का नाम रोशन किया। इकरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रथम जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इस समारोह में मुस्लिम समाज को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सत्र 2022-23 में कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातक,स्नातकोत्तर में विशिष्ट पात्रता रखने वाले तथा राज्य स्तरीय चयनित खेलकूद स्काउट NCC, NIT, NEET, REET, NET, AIEEE प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन, नवचयनित सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी गण एवं विशिष्ट प्रतिभाएं से संबंधित होनहार मुस्लिम प्रतिभाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र एवं उपहाऱ देकर सम्मानित किया जाएगा l इस मौके पर सैयद एजाज.अली, रमजान खान, रफीक चडवा, सलीम खिलेरी, मोहसिन खान, अयूब सिलावट, अयूब खान, इंसाफ अली तथा इकबाल सिलावट मौजूद रहे l