द्वितीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् आगामी सप्ताह रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव 2023 मनाने जा रही है। इसी के तहत आज द्वितीय कैम्प का उद्घाटन उद्यमी दिनेश डिग्गा, विनोद डिग्गा, मनीष डिग्गा, तेयुप अध्यक्ष रोशन वागरेचा,मंत्री सुनिल लूणिया, संयोजक नवीन सालेचा और तेयुप पदाधिकारियों द्वारा सैलजा टेक्स प्रिंट में किया गया।
तेयुप बालोतरा के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के संयोजक नवीन सालेचा ने बताया कि मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के द्वारा 7 दिनों तक देश के सभी छोटे बड़े कॉर्पोरेट्स में हजारों की संख्या में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जायेंगे। आज द्वितीय दिन 55 ब्लड यूनिट का संग्रह हुआ। बालोतरा में प्रथम बार किसी संस्था द्वारा 7 दिन लगातार ब्लड डोनेशन के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 1अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन दिवस पर किया जाएगा।
तेयुप अध्यक्ष रोशन जी वागरेचा ने बताया कि मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में हमारी परिषद् औद्योगिक संस्थानों पर कुल 7 रक्तदान शिविरों का आयोजन करने जा रही है साथ ही आम जनता से आह्वान किया की हमारे रक्तदान शिविरों में आकर रक्तदान जरूर करें। तेयुप मंत्री सुनिल लुणिया ने बताया कि आगे यह कैम्प बी आई इंडस्ट्रीज, वर्द्धमान प्रिंट,सेंचुरी प्रॉडक्ट, विमल स्कोप और रोहित इंडस्ट्रीज में आयोजित होंगे। सभी उद्यमी और तेयुप के कार्यकर्ता इस मेगा आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए है। इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष द्वितीय कनक बालड़, सहमंत्री द्वितीय प्रतीक भंडारी, कोषाध्यक्ष हँसमुख जीरावला, संघठन मंत्री आदित्य वैदमेहता, अभातेयुप समिति सदस्य मनोज ओस्तवाल और कार्यसमिति सदस्य नवनीत बाफना, प्रकाश रांका, और सैलजा प्रिंट के स्टाफ गण आदि मौजूद रहे