प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक से भगाया
प्रदेश भाजपा ने लगातर दो बार हारी हुई सीट पर प्रत्यासी का चहरा ही बदल दिया है.. बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे को टिकट मिली है लेकिन पूर्व विधायक रमेश भटेरे और समर्थक भाजपाइयों में टिकट वितरण को लेकर लगातार विरोध दिखाईं दे रहा हैं.
. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे नेता पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने क्षेत्र में लगातार अपनी पकड़ बनाई हुई है , और विधानसभा चुनाव के आते ही पार्टी ने ऐसे दगाबाज को इस विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है जिसमें लगातार पार्टी को धोखा देने का काम किया है जिसको लेकर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से राजकुमार कर्राहे को टिकट मिलने के बाद हमेशा विरोध सामने आ रहा है।कुछ विरोध की तस्वीर सामने आई हैं.. जहां महाराष्ट्र राज्य के विधायक रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए लांजी विधानसभा क्षेत्र ग्राम कोचेवाही पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक में ही भाजपा प्रत्याशी पर भाजपा पार्टी को छोड़ने और धोखा देने का आरोप लगाते हुए विरोध किया.. वहीं उपस्थित रहे भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे बैठक को छोड़ कर वापस चलें गए…
इस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घोषित प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे का सभा से वापस लौटना कितना सही हैं वहीं जानें पर कहते हैं सुबह का भूला शाम को वापस लौट आए उसे भूला नहीं कहते… ये कहावत चरितार्थ हो रहीं हैं।
इधर, नाराज पूर्व विधायक रमेश भटेरे और समर्थको ने टिकट वितरण के पस्चात से ही लांजी विधानसभा में विरोध के सुर लगते रहते हैं.. पहले कार्यकर्त्ता सम्मेलन में समर्थको के साथ विरोध किया और अब कोचेवाही से तसवीर सामने आई है…