भागलपुर सुलतानगंज के नगर परिषद वार्ड नंबर 24 में बन रहे नाले निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पाई गई
भागलपुर सुलतानगंज के नगर परिषद वार्ड नंबर 24 में बन रहे नाले निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पाई गई। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं नाली निर्माण कार्य कराने के दौरान,जिस तरह से सीमेंट छड़ और बालू की मात्रा, लगाने चाहिए था।वह ठिकेदार के द्वारा , मिलावट मटेरियल में भारी अनियमितता पाई गई हैं। जिसको लेकर, स्थानीय लोगों ने ठिकेदार और वार्ड पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा, ठिकेदार अपने मुताबिक नाले निर्माण कराया है। नाले निर्माण कार्य में लगाया गया मटेरियल साफ दिखाई दे रहा है किस तरह से मनमानी किया गया है।
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है जब वार्ड पार्षद 24 के पप्पू झा उर्फ जय प्रकाश झा को बताया गया, नाले निर्माण में, लो क्वालिटी का मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मामले में बोलने को तैयार नहीं हैं। इससे साफ जाहिर होता है। कहीं ना कहीं, ठिकेदार, वार्ड पार्षद और नगरपरिषद पदाधिकारी के मिली भगत से, सरकारी योजनाओं के नाम पर, लूट खसोट, किया गया है।जिसको लेकर स्थानीय लोगों में साफ तौर पर नाराजगी जताई जा रही हैं।