लिवर की हाइडेटिड सिस्ट नामक बीमारी का मथुरा न्यूरो सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ
पेशेंट रामा देवी (काल्पनिक नाम), उम्र २५ साल, मथुरा न्यूरो सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पेट का दर्द लेकर आयी। पूछने पर बताया कि उसके पेट में परेशानी ५ साल से चल रही है। तमाम डॉक्टरों को दिखाया, अलग अलग शहर में अलग अलग हस्पतालों में दिखाया, परंतु उसकी बीमारी का इलाज ना हो सका।
मथुरा न्यूरो में डॉ रजत ने मरीज़ को देखने पर जाँचें करायीं तो पता लगा कि उसे लिवर की हाइडेटिड सिस्ट नामक बीमारी है। ये बीमारी अत्यंत गंभीर होती है और ऑपरेशन के दौरान शरीर में ख़तरनाक रिएक्शन होने की संभावना होती है। मरीज़ व उसके तीमारदारों को सब बात समझा कर भरती किया गया।
दूरबीन विधि से मरीज़ का ऑपरेशन सर्जन डॉ अजय अग्रवाल और एनेस्थेटिस्ट डॉ रजत अरोड़ा की टीम ने किया। ऑपरेशन सफल रहा और मरीज़ को ऑपरेशन के बाद २ दिन देख बाल के लिये आईसीयू में रखा गया।
मरीज़ अब बिलकुल स्वस्थ है और उसकी छुट्टी की जा रही है। मरीज़ और समस्त परिवार जन अत्यंत खुश है और उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ, हॉस्पिटल प्रबंधक मनोज रघुवंशी और समस्त हॉस्पिटल डॉक्टरों को आभार प्रकट किया ।