गरौठा से पद यात्रा करते हुए चित्रकूट जाने वाले श्रद्धालुओं हुए रवाना
सन 2004 से प्रतिवर्ष गरौठा से अनेकों श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए चित्रकूट जाते हैं प्रथम वर्ष मात्र 22 श्रद्धालु गए थे जबकि आज 600 से ज्यादा श्रद्धालुओं का जत्था चित्रकूट के लिए रवाना हुआ! गरौठा से पदयात्रा काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। पदयात्रा मैं शामिल सभी श्रद्धालुओं को कई समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया! सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु डीजे के धुन पर नाचते हुए चित्रकूट के लिए रवाना हुए! श्रद्धालुओं के साथ उनके भोजन पानी की व्यवस्था के लिए तीन पिकअप गाड़ियां तथा एक ट्रैक्टर ट्रॉली में खाद्य सामग्री ले जाए गई ! प्रातः 10:00 बजे प्राचीन शिव मंदिर से श्रद्धालुओं का जत्था जैसे ही रवाना हुआ तो नदी पार मेन रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई! मौके पर समाजसेवी जंग बहादुर सिंह यादव ने यात्रियों को फलाहार देकर विदा किया