आईफ्लू पीड़ितों को मिला निःशुल्क जांच-उपचार का फायदा पार्षद वैभव अग्रवाल के आग्रह पर वृंदावन पहुंचे के.डी. हॉस्पिटल के चिकित्सक
बारिश और बाढ़ से वृन्दावन को बेशक निजात मिल गई हो लेकिन यहां के लोग फिलहाल आईफ्लू और अन्य संक्रामक बीमारियों से परेशान हैं। रविवार को वृन्दावन परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के नेत्र चिकित्सकों द्वारा जांच एवं उपचार अभियान चलाकर आईफ्लू पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया गया।
बारिश के चलते इस समय हर क्षेत्र संक्रामक बीमारियों की गिरफ्त में है। यमुना में आई बाढ़ कम होने के बाद वृन्दावन परिक्रमा मार्ग क्षेत्र फिलहाल आईफ्लू की चपेट में आ गया है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्षद वैभव अग्रवाल ने के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन को पत्र लिखकर आईफ्लू पीड़ितों के उपचार का आग्रह किया। पार्षद अग्रवाल के जनहितैषी प्रयासों को देखते हुए समाजसेवी और आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने तत्काल नेत्र चिकित्सकों और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल की पहल और निर्देश पर रविवार को नेत्र चिकित्सक डॉ. अनुराग प्रकाश तथा डॉ. आकाश ने परिक्रमा मार्ग क्षेत्र सहित वृन्दावन के अन्य क्षेत्रों में जा-जाकर आईफ्लू पीड़ितों की जांच और उपचार किया। चिकित्सकों ने आईफ्लू पीड़ितों को आईड्रॉप्स और दवाएं भी वितरित कीं।
नेत्र चिकित्सकों ने लोगों को आईफ्लू से बचने के लिए आंखों को गुनगुने पानी से धोने, आंखों और चेहरे को साफ सूती कपड़े से पोछने, मोबाइल फोन और टीवी का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी। डॉ. अनुराग प्रकाश ने कहा कि यदि किसी को भी आंखों में जलन या फिर कोई और दिक्कत हो तो वह सबसे पहले डॉक्टरों से सम्पर्क करे क्योंकि संक्रमण फैलने पर उपचार कराना आवश्यक है। यदि हम इसमें लापरवाही बरतेंगे तो दूसरे लोग भी संक्रमित होंगे।