मुख्यमंत्री के नाम पांच करोड़ लोन राशि उपलब्ध कराने या मध्य प्रदेश सरकार के हेड ओवर देने के लिए SDM Shivpuri को दिया आवेदन
खबर शिवपुरी जिले के तहसील शिवपुरी से आ रही है जहां ग्राम हिम्मतगढ के रहने वाले शैलेंद्र धाकड़ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम शिवपुरी को आवेदन दिया है जिसमें लिखा है कि मेरे द्वारा मोटर वाटर मास्टर नामक एक प्रोजेक्ट बनाया गया है जिसे बाजार में उपलब्ध कराने के लिए धनराशि नहीं है शैलेंद्र धाकड़ याह प्रोजेक्ट पांडू की मोटर को जो पानी के अंदर चलती हैं कुआं, नहर, नदी, तालाब और पानी के संभल
मैं पानी खत्म होने पर या मोटर को बंद कर देता है और पानी आ जाने पर मोटर को तुरंत चालू कर देता है शैलेंद्र धाकड़ यह चाहता है सरकार से युवा इस प्रोजेक्ट किसानो के हाथो में पहुचाने के लिए थोक में इसका निर्माण करना होगा, उसके लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है । इसलिए मुझे लोन से चाहिए,इस प्रोजेक्ट के लिए लोन लेने की सहायता करने के लिए एसडीएम शिवपुरी को मुख्यमंत्री के नाम 50000000 पांच करोड़ लोन राशि उपलब्ध कराने के लिए आवदेन भी सौंपा था।
अगर ऐसा नहीं होता तो मध्य प्रदेश सरकार इस प्रोजेक्ट को अपने हैंडोवर लेकर किसी भी कंपनी के द्वारा इस मोटर वाटर मास्टर ऑटो कट प्रोजेक्ट बन बाकर किसानों एवं सरकार के लिए उपलब्ध करा सकें,इस जन हितैषी प्रोजेक्ट की इंकम से मुझे एक भी पैसा नहीं चाहिए।मेरी अपेक्षा सिर्फ इतनी है कि किसी भी तरह यह प्रोडक्ट किसानों एवं सरकार के लिए उपलब्ध हो सके। जो आने वाले समय के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा ।क्योंकि इस प्रोजेक्ट की वजह से किसानों एवं सरकार का रुपया एवं पानी दोनों की बचत होगी।